अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 65 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,855 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 10 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र, 19 चांगलांग जिले, 12 पूर्वी सियांग, आठ लोहित जिले, चार-चार मामले पूर्वी कामेंग और पश्चिमी सियांग, तीन नामसाई, दो तिरप और एक-एक मामला निम्न दिबांग घाटी, पापुमपारे और तवांग से सामने आया है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आए, जिसके बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 1,855 हो गई। नए संक्रमित मरीजों में से 22 सुरक्षा बल के जवान हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने कहा कि नए मामलों में से 10 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र, 19 चांगलांग जिले, 12 पूर्वी सियांग, आठ लोहित जिले, चार-चार मामले पूर्वी कामेंग और पश्चिमी सियांग, तीन नामसाई, दो तिरप और एक-एक मामला निम्न दिबांग घाटी, पापुमपारे और तवांग से सामने आया है। उन्होंने बताया कि छह लोगों को छोड़कर शेष लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्र भेजा गया है। अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 642 मरीजों का इलाज चल रहा है और 1,210 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को कहा कि राज्य ने संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए ‘थ्री टी’ नीति बनाई है जिसमें ‘टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्क का पता लगाना) और ट्रीटिंग (इलाज करना)’ शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़