महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6727 नए मामले आए, 101 लोगों ने कोरोना से गवाई जान

Maharashtra

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि दिन में कुल 10,812 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 58,00,925 हो गई, जिससे राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,874 रह गई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में निकला ‘लोकतंत्र का जनाजा’, सदन में चारपाई लेकर पहुंचे PTI के विधायक, मचा हंगामा

विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर अब 95.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। वर्तमान में, 6,15,839 लोग गृह पृथकवास में हैं और 4,245 अन्य लोग संस्थागत पृथकवास में हैं। पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में आज कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया। विभाग ने कहा कि मुंबई में 611 नए मामले आए और 18 मौतें हुईं, जिससे संक्रमण की कुल संख्या 7,20,960 और मृतक संख्या 15,414 हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़