केरल में कोरोना के 7,983 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 4,20,166 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 7:38PM
मंत्री ने कहा कि संक्रमण के कारण राज्य में 27 और मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,484 हो गई। उन्होंने बताया कि 7,330 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक 3,40,324 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के 7,983 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,20,166 तक पहुंच गए और वर्तमान में 91,190 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। पिछले 24 घंटों में, 59,999 नमूनों की जांच की गई है।
मंत्री ने कहा कि संक्रमण के कारण राज्य में 27 और मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,484 हो गई। उन्होंने बताया कि 7,330 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में अब तक 3,40,324 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। ताजा मामलों में कोझिकोड के 10 सहित 62 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। दो जिलों- एर्नाकुलम (1,114) और त्रिशूर (1,112) में 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं।Kerala reports 7,983 new #COVID19 infection cases and 7,330 recoveries.
— ANI (@ANI) October 31, 2020
There are 91,190 active cases in the state and total deaths are 1,484.
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़