ओडिशा के कटक में ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के 8 डिब्बे, 20 जख्मी

8-coaches-of-mumbai-bhubaneswar-express-derail-in-odishas-cuttack

ओडिशा के कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। जिसकी वजह से ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 20 लोगों के जख्मी होने की खबर है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक के नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। नरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी  से हो गई। जिसकी वजह से ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 20 लोगों के जख्मी होने की खबर है। जिनमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में इस्तेमाल हुए अपने डिब्बों को लौटाने को कहा

हादसे के तुरंत बाद ही रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा धुंध की वजह से हुआ है। हादसे वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मुंबई से भुवनेश्वर जा रही थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़