उत्तरकाशी में बादल फटा, मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

8-killed-in-uttarkashi-cloudburst
[email protected] । Aug 19 2019 11:15AM

बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में आराकोट, माकुडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में कई मकान ढह गये थे। नेगी ने बताया कि अभी तक सात व्यक्ति लापता हैं।

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आराकोट तथा आसपास के क्षेत्र में रविवार को बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है जबकि सात अन्य अभी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य सोमवार सुबह शुरू हो गया। लगातार हुई भारी बारिश के बाद बादल फटने के मची तबाही का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी ने फोन पर बताया कि अभी तक प्रभावित क्षेत्र से आठ शव बरामद हो चुके हैं। बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में आराकोट, माकुडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में कई मकान ढह गये थे। नेगी ने बताया कि अभी तक सात व्यक्ति लापता हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में बारिश का कोहराम, हिमाचल, पंजाब और उत्तराखंड में 28 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान अभी बचाव और राहत पहुंचाने पर है और बाद में ही हम इस बात का आंकलन कर पायेंगे कि इन घटनाओं में कितना नुकसान हुआ। सोमवार सुबह मौसम साफ होने पर राहत और बचाव कार्य भी शुरू हो गया। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर आपदा प्रबंधन सचिव और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के महानिरीक्षक संजय गुंज्याल सुबह बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिये हेलीकॉप्टर से आराकोट पहुंच गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़