भाजपा के 81 वर्षीय विधायक ने कहा: वह चुनाव लड़ने के लिए जवान हैं

81 year old MLA said He is young enough to contest for Election

पटेल ने शाह के उस हालिया बयान का हवाला दिया जिसमें भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक का कोई नियम नहीं है।

अहमदाबाद। गुजरात में 81 वर्षीय भाजपा विधायक नरोत्तम पटेल ने आगामी विधानसभा चुनाव में खड़े नहीं होने के अपने पुराने रुख से पलटी मारते हुए आज कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए फिर से चुनावी मैदान में उतरने का इरादा जाहिर किया है।

पटेल (81) सूरत के उधाना सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल में एलान किया था कि वह विधानसभा चुनाव में नहीं लडेंगे। वह लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव जीते हैं। बहरहाल, पटेल ने शाह के उस हालिया बयान का हवाला दिया जिसमें भाजपा अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक का कोई नियम नहीं है।

 

पटेल ने कहा, ‘‘यह सच है कि मैंने अप्रैल महीने में कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने यह फैसला किया था कि क्योंकि मेरी पार्टी ने कहा था कि 75 साल के नेताओं के चुनाव नही लड़ना वांछनीय है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़