चालू वित्त वर्ष में एसबीआई में शामिल होने वाले नए लोगों में 85 प्रतिशत इंजीनियरिंग स्नातक होंगे

SBI
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसबीआई ऐसे समय यह कदम उठा रहा है जबकि बैंकिंग क्षेत्र में प्रौद्योगिकी पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है और बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रहे हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में चालू वित्त वर्ष में शामिल होने वाले करीब 12,000 नए लोगों (फ्रेशर्स) में से 85 प्रतिशत इंजीनियरिंग स्नातक हैं। बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने यह जानकारी दी है।

बैंक वित्त वर्ष 2024-25 में परिवीक्षाधीन अधिकारियों (पीओ) और सहयोगियों (एसोसिएट्स) की भूमिकाओं में 12,000 नए लोगों को शामिल करने की प्रक्रिया में है। खारा ने बताया कि 3,000 से अधिक पीओ और 8,000 से अधिक एसोसिएट्स को बैंकिंग ज्ञान के साथ प्रशिक्षित करने के बाद उन्हें विभिन्न व्यावसायिक भूमिकाओं में शामिल किया जाएगा।

एसबीआई ऐसे समय यह कदम उठा रहा है जबकि बैंकिंग क्षेत्र में प्रौद्योगिकी पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है और बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रहे हैं।

खारा ने कहा कि एसबीआई जनशक्ति को प्रशिक्षित करने के मामले में काफी निवेश करता है और उसके पास प्रौद्योगिकी कौशल विकसित करने पर केंद्रित ‘अपना’ एक संस्थान भी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़