विदेश से 90 हजार NRI के पंजाब लौटने से मचा हड़कंप

PUNJAB
निधि अविनाश । Mar 24 2020 5:06PM

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्दू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख बताया कि इस महीने करीब 90 हजार NRI पंजाब पहुंचे है जो ज्यादातर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते है और अगर ऐसा होता है तो पंजाब में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों का आकाड़ा बढ़ सकता है।

नई दिल्ली। पूरा विश्व अभी कोरोना वायरस की महामारी झेल रहा हैं और इसी बीच विदेशों से 90 हजार भारतीय पंजाब लौटे है। विदेशों से 90 हजार लोगों के आने से पंजाब में काफी हड़कंप मच गया है। बता दें कि इन 90 हजार NRI में से कई कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते  है इसलिए सभी का अब टेस्ट भी किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने UP कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश, बोलीं- लोगों की करें मदद

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिद्दू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिख इसकी जानकारी देते हुए 150 करोड़ रूपये के विशेष फंड की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस महीने करीब 90 हजार NRI पंजाब पहुंचे है जो ज्यादातर कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते है और अगर ऐसा होता है तो पंजाब में कोराना वायरस से संक्रमित लोगों का आकाड़ा बढ़ सकता है। आपको बता दे कि पंजाब से आए ज्यादातर NRI अपने लोकल संपर्क का फायदा उठा कर उनके घरों में छिपे  बैठे है। 

 भारत में रोज बढ़ रहे है कोरोना वायरस के मामले

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी तेजी से फैल रहा है । अब तक 480 लोग इस वायरस के चपेट में आ गए हैं वहीं 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच अब पंजाब में आए 90 हजार NRI ने काफी मुसीबत बढ़ा दी है। बता दे कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय सरकार से डॉक्टर, वेंटिलेटर समेत तमाम सुविधाओं की मांग की है। पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 25 लोग संक्रमित है। बढ़ते कोरोना वायरस की महामारी के बीच दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, समेत कई जगह  31 मार्च तक  लॉकडाउन  है।

इसे भी देखें-Janata Curfew पूरी तरह सफल, Coronavirus के खिलाफ India की जंग जारी 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़