जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय की खास बातें, 16 लाख लोग करेंगे मतदान

982-candidates-will-use-their-franchise-in-the-field-more-than-16-million-people
[email protected] । Oct 5 2018 9:23AM

जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय के चार चरण वाले चुनाव के लिए करीब 982 लोगों ने नामंकन भरा है। आठ अक्टूबर से शुरू होने वाले इस चुनाव में 16 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर शहरी स्थानीय निकाय के चार चरण वाले चुनाव के लिए करीब 982 लोगों ने नामंकन भरा है। आठ अक्टूबर से शुरू होने वाले इस चुनाव में 16 लाख से अधिक लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। राज्य चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘कश्मीर घाटी में यूएलबी (शहरी स्थानीय निकाय) और नगर निकाय के चार चरणीय चुनावों के लिए 982 उम्मीदवारों ने नामंकन भरा है।’

राज्य की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव को बहिष्कार किया है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी समूहों के धमकी देने के बाद भी आयोजित किए जा रहे चुनावों में 179 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है। आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार पहले चरण के चुनाव के लिए अधिक से अधिक 258 उम्मीदवरों ने नामंकन भरा था। नाम वापस लेने और नामांकन पत्र की जांच के बाद 199 उम्मीदवार बचे। इस चरण में 69 उम्मीदवारों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है।

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 61 प्रत्याशियों को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया है जबकि 209 अन्य चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे। तीसरे चरण के चुनाव में 194 में से 49 को निर्विरोध विजय घोषित किया गया है और बाकी अब भी मैदान में हैं। वहीं चौथे चरण के चुनाव के लिए 260 लोगों ने नामंकन भरा था, जिनके दस्तावेजों की जांच और नामंकन वापस लेने की प्रक्रिया जारी है।

चुनाव विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में आठ अक्टूबर से शुरू हो रहे चार चरणीय चुनव में 1,145 वार्ड पर अधिक से अधिक 16,97,291 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे।’ उन्होंने बताया कि नगर पालिका और स्थानीय निकायों के 1,145 वार्ड में से 90 अनुसूचित जाति (एससी) और 38 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं। इनमें से 31 और 13 क्रमश: एससी और एसटी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि 322 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर नगर निकाय (एसएमसी) के 74 वार्ड में सबसे अधिक 6,63,775 मतदाता हैं, जबकि जम्मू नगर निकाय (जेएमसी) के 75 वार्ड में 4,00,301 मतदाता हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले चरण का मतदान आठ अक्टूबर को, दूसरे चरण का 10 अक्टूबर, तीसरे चरण का 13 अक्टूबर और चौथे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। मतगणना 20 अक्टूबर को होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़