चलती जिप्सी का टायर निकलने से हुआ बड़ा हादसा, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Car accident
सुयश भट्ट । Jun 21 2021 1:40PM

भोपाल के सोफिया कॉलेज ग्राउंड में राइडिंग प्रैक्टिस करते समय एक बड़ा हादसा हो गया है। प्रैक्टिस के दौरान जिप्सी का टायर निकलने से गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल के सोफिया कॉलेज ग्राउंड में राइडिंग प्रैक्टिस करते समय एक बड़ा हादसा हो गया है। प्रैक्टिस के दौरान जिप्सी का टायर निकलने से गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।

बता दें कि सोफिया कॉलेज के ग्राउंड में युवक राइडिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे और उसी दौरान जिप्सी का पिछला चक्का बाहर निकलकर फेंका गया। टायर निकलते ही जिप्सी पल्टी खा गई। जिप्सी के पलटते ही एक युवक नीचे गिर गया और उसके ऊपर से जिप्सी एक के बाद एक कई पलटी खाने लगी।

वहीं, हादसे में युवक को गंभीर चोंटे आई, जिसे वहां मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि जिप्सी में दो लोग सवार थे। ड्राइवर सीट बेल्ट लगाने की वजह बच गया। वहीं हादसे में घायल युवक सीट बैल्ट नहीं लगाया था जिसकी वजह से वह गाड़ी के बाहर फेंका गया और घायल हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़