Antivirus Software बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 12 गिरफ्तार

call center
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग विदेशी लोगों से 100 से 500 डालर प्रति वर्ष लेते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इनसे घहनता से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों ने अब तक करोड़ों की ठगी करनी स्वीकार की है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने विदेशी नागरिकों को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुये वहां से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर विदेशी नागरिक को कॉल करके एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उनकी पहचान प्रदीप कुमार, अविरल गौतम, ऋषभ शुक्ला, अली हसन, अनुराग तोमर, हरेंद्र चौधरी, मोहम्मद राजू, संदीप कुमार, दीपक शर्मा, सौरभ, साकेत प्रियदर्शी तथा शिवम के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से 14 डेस्कटॉप, 14 की बोर्ड,14 माउस, 14 सीपीयू ,14 हेडफोन, एक वाई-फाई, एक राउटर तथा दो सर्वर बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग विदेशी नागरिकों से संपर्क करते थे, तथा उनसे कहते थे कि हमारी कंपनी के पास लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस सिस्टम है।

प्रवक्ता ने बताया कि ये लोग विदेशी लोगों से 100 से 500 डालर प्रति वर्ष लेते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इनसे घहनता से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों ने अब तक करोड़ों की ठगी करनी स्वीकार की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़