छत्तीसगढ़ में राशन बांटने के दौरान नियमों की अनदेखी करने पर कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज

Chhattisgarh

धिकारी ने बताया कि उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि पांडे ने कहा कि वह लॉकडाउन से प्रभावित हुए गरीबों की मदद कर रहे हैं और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं।

बिलासपुर। कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) के नियमों के उल्लंघन को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार को एक कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी, जिससे उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सिविल लाइन थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विधायक शैलेष पांडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि पांडे ने कहा कि वह लॉकडाउन से प्रभावित हुए गरीबों की मदद कर रहे हैं और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़