सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में दर्ज हुआ मामला, जानें इसकी वजह

Akhilesh Yadav
प्रतिरूप फोटो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान अपने गृह क्षेत्र में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की थी। जिसे लेकर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। एसडीएम सैफई ने बताया कि सैफई पुलिस स्टेशन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान अपने गृह क्षेत्र में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत की थी। जिसे लेकर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। 

इसे भी पढ़ें: देश की राजनीति शिक्षा पर बात करने वालों से चलेगी जुमले छोड़ने वालों से नहीं: मनीष सिसोदिया 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसडीएम सैफई ने बताया कि सैफई पुलिस स्टेशन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: बहन पल्लवी के खिलाफ चुनावी प्रचार कर रहीं अनुप्रिया पटेल, दिलचस्प हुई सिराथू सीट पर लड़ाई

अखिलेश ने पत्नी संग किया था मतदान

अखिलेश यादव ने रविवार को पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे। आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की हैं। ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है। बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़