Gorakhpur में भव्य स्टेडियम और पशु चिकित्‍सा महाविद्यालय का होगा निर्माण, CM Yogi ने की घोषणा

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

गोरखपुर में एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा।

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। गोरखपुर में एक निजी विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh News । सीएम Yogi ने रैन बसेरों का किया दौरा, जरूरतमंदों को कंबल और भोजन बांटा


उन्‍होंने कहा कि इसकी कार्य योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। पशु चिकित्‍सा महाविद्यालय भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेतृत्व सही हाथों में होने से देश बदल रहा है और दुनिया में देश का सम्मान बढ़ रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़