महाराष्ट्र में अब तक 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायकों को हुआ कोरोना, अजित पवार ने दिए सख्त पाबंदियां लगाने के संकेत

Ajit Pawar

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पाबंदियां लगाए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है।यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सख्त पाबंदियां लागू की जाएंगी। सख्त पाबंदियों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए।

मुंबई। भारत समेत दुनिया के तकरीबन हर एक देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि महाराष्ट्र में अबतक 10 मंत्रियों और 20 से ज्यादा विधायकों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तो और भी ज्यादा पांबिदयां लगाने के संकेत दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और भी पाबंदियां लगानी पड़ सकती है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए 

उपमुख्यमंत्री ने पाबंदियां लगाए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि राज्य सरकार मरीजों की बढ़ती संख्या पर नजर रख रही है।यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सख्त पाबंदियां लागू की जाएंगी। सख्त पाबंदियों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना मामले बढ़े; दुनियाभर के कई देशों में नए साल के समारोह रद्द 

कोरोना के 8,067 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 8,067 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले के मुकाबले में 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 8 लोगों ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामले में 4 ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़