मानसून में एक हफ्ते की देरी, केरल में आठ जून को देगा दस्तक

a-week-delay-in-monsoon-will-give-a-knock-on-april-8-in-kerala
[email protected] । Jun 6 2019 10:33AM

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि सात जून को मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को अपने संशोधित अनुमान में चार जून से सात जून के बीच इसके आने की उम्मीद जतायी थी।

नयी दिल्ली। मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि मानूसन की शुरुआत में एक हफ्ते की देरी हो सकती है और अब इसके आठ जून तक दस्तक देने की संभावना है। आम तौर पर मानसून एक जून को केरल में पहुंच जाता है और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के मौसम का आगाज होता है। 

आईएमडी ने मानसून को लेकर बुलेटिन में कहा है, ‘‘उत्तर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ने की अनुकूल संभावना के कारण आठ जून के आसपास केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की उम्मीद है। अगले तीन चार दिनों में उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के बढने को लेकर अनुकूल स्थिति बनने की संभावना है।’’ 

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण संरक्षण की सिर्फ बातें ही करते हैं हम, धरातल पर बहुत कुछ किया जाना बाकी है

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा था कि सात जून को मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने शनिवार को अपने संशोधित अनुमान में चार जून से सात जून के बीच इसके आने की उम्मीद जतायी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़