सुलतानपुर में गंगा दशहरा पर स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत

Ganga Dussehra
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के अनुसार, लंभुआ कोतवाली अंतर्गत विवेकनगर निवासी विनोद सोनी (30) रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के दियरा रोड के धोंपाप घाट पर स्नान करने गया था। उन्होंने बताया कि स्नान करते हुए एकाएक विनोद का पैर फ़िसल गया और वह गोमती नदी में डूब गया।

सुलतानपुर। गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को लंभुआ कोतवाली थाना इलाके में धोपाप घाट पर गोमती नदी में स्नान करने गए एक युवा श्रद्धालु की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, लंभुआ कोतवाली अंतर्गत विवेकनगर निवासी विनोद सोनी (30) रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र के दियरा रोड के धोंपाप घाट पर स्नान करने गया था। उन्होंने बताया कि स्नान करते हुए एकाएक विनोद का पैर फ़िसल गया और वह गोमती नदी में डूब गया। 

उन्होंने बताया कि मेले को लेकर स्थानीय गोताखोरो की टीम नदी के आसपास लगाई गई थी। अधिकारी ने बताया कि ऐसे में विनोद जैसे ही डूबा स्थानीय गोताखोर उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए, लेकिन लहरों का बहाव तेज था, ऐसे में जब तक गोताखोर उस तक पहुंचते और बाहर निकालते तब तक उसकी जान जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला जा सका। लंभुआ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुल सलाम ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़