आदित्य ठाकरे का दावा, शिवसेना के सहयोग से ही बनेगी यूपी की अगली सरकार

aditya thckrey
आदित्य ने डुमरियागंज से शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने कार्यकाल में लोगों को धर्म की राजनीति करके कई खेमों में बांट दिया है, मगर राज्य में इस बार बदलाव होगा।
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश)। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद बदलाव होगा और अगली सरकार शिवसेना के सहयोग के बगैर नहीं बन सकेगी। आदित्य ने डुमरियागंज से शिवसेना प्रत्याशी राजू श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में आरोप लगाया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने कार्यकाल में लोगों को धर्म की राजनीति करके कई खेमों में बांट दिया है, मगर राज्य में इस बार बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना अपने देश को बढ़ाने और उसे मजबूत करने के लिए एकता की राजनीति करती है तथा उत्तर प्रदेश में इस बार जो भी सरकार बनेगी, वह शिवसेना के सहयोग से ही बनेगी। जनसभा को शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शिवसेना सही मायनों में हिंदुत्ववादी और राष्ट्रवादी पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का कार्यकाल बेहद खराब रहा है और वह हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़