दिल्ली में चुनाव से पहले ‘आप’ पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल

aap-rebel-leader-kapil-mishra-joins-bjp-ahead-of-elections-in-delhi
रेनू तिवारी । Aug 17 2019 1:33PM

आपको बता दें कि शुक्रवार की देर रात लंबे समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ चल रहे कपिल ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पार्टी ज्वाइन करेंगे। थोड़ी देर बाद इस खबर की पुष्टि बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया पर कर दी की शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में रहकर बगावत का बिगुल फूंकने वाले प्रमुख लोगों में से एक कपिल मिश्रा  ने शनिवार को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गये हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि शुक्रवार की देर रात लंबे समय से आम आदमी पार्टी के खिलाफ चल रहे कपिल ने सोशल मीडिया पर बीजेपी पार्टी ज्वाइन करेंगे। थोड़ी देर बाद इस खबर की पुष्टि बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया पर कर दी की शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा बीजेपी में शामिल होंगे। जिसके बाद आज सुबह मनोज तिवारी सहित कई बड़े नेताओं ने कपिल मिश्रा का बीजेपी में स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें: कोर्ट ने कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दिए जाने के फैसले पर जवाब दाखिल करने को कहा

कपिल की विधायक सदस्यता हो गई रद्द

बीजेपी में शामिल होते ही कपिल मिश्रा की दिल्ली के विधायक की सदस्यता रद्द हो जाएगी। ये सवाल जब कपिल से किया गया तो कपिल ने कहा कि मोदी जी के लिए अभियान चलाने पर मैं एक क्या सौ बार विधायक की कुर्सी कुर्बान कर सकता हूं। उन्होंने कहा था कि एक तरफ देशभक्त और एक तरफ टुकड़े-टुकड़े गैंग है। मैं सारी दिल्ली के साथ खड़ा था। अभी "सातों सीटें मोदी को" अभियान चलाया और विधानसभा चुनाव में "साठ सीटें मोदी को" अभियान चलाऊंगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़