भाजपा के घोषणापत्र को आम आदमी पार्टी ने बताया जुमला पत्र

[email protected] । Jan 31 2020 6:15PM
दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र को ‘‘बर्बादी पत्र’’ करार देते हुए आप ने कहा कि यह साफ-साफ दिखाता है कि भाजपा दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को खत्म करना चाहती है। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया।
नयी दिल्ली। दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र को ‘‘जुमला पत्र’’ करार देते हुए आप ने कहा कि यह साफ-साफ दिखाता है कि भाजपा दिल्ली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को खत्म करना चाहती है। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘दिल्ली संकल्प पत्र’ जारी किया। घोषणा पत्र में दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गरीबों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं का आटा और हर घर स्वच्छ पेयजल का वादा किया गया है।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका घोषणापत्र ‘‘बर्बादी पत्र’’ है और यह दिखाता है कि भाजपा का मकसद दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के खत्म करना है।
"भारतीय जनता पार्टी आज संकल्प पत्र नहीं, जुमला पत्र लेकर आयी है।"- @SanjayAzadSln pic.twitter.com/cr7CxOoJGU
— AAP (@AamAadmiParty) January 31, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़