Mumbai train Accident: लोकक ट्रेन हादसे पर राजनीति शुरू! कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, वैष्णव के इस्तीफे की मांग की

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने ठाणे जिले में हुए लोकल ट्रेन से जुड़े हादसे के लिए सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने ठाणे जिले में हुए लोकल ट्रेन से जुड़े हादसे के लिए सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की। इस हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई। कांग्रेस नेता सपकाल ने मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की। सुबह के व्यस्त समय में एक चलती और भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कान्स्टेबल सहित कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। सपकाल ने नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि लोकल ट्रेन दुर्घटना के लिए केंद्र और राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के XFG के 163 मामले सामने आए ये नया वैरिएंट कितना खतरनाक?
। उन्होंने रेल मंत्री पर सुविधाओं में सुधार को लेकर अनभिज्ञ होने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। सपकाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पिछले 11 वर्षों से, महाराष्ट्र और मुंबई के लोग बुनियादी ढांचे और मुंबईकरों के लिए यात्रा को सुगम बनाने के बारे में खोखली बातें सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुविधाएं और विकास के नाम पर महाराष्ट्र में ठेके देने और कमीशन लेने का खेल चल रहा है। सपकाल ने कहा कि इस भ्रष्टाचार की कीमत नागरिकों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को जाग जाना चाहिए, कार्यक्रम आयोजित करना बंद करना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए कि मुंबईकरों को लोकल ट्रेन में यात्रा करते समय अपनी जान न गंवानी पड़े।
इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष में फिर लहराएगा तिरंगा, शुभांशु शुक्ला का मिशन Axiom-4 क्या है?
प्रवासियों की भीड़ के कारण ‘ध्वस्त’ हो गया है मुंबई उपनगरीय रेलवे बुनियादी ढांचा: राज ठाकरे
भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरकर चार यात्रियों की मौत होने और नौ अन्य के घायल होने के हादसे के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे के ध्वस्त होने के लिए अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासियों का मुंबई में पलायन जिम्मेदार है। ठाकरे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोकल ट्रेन में स्वचालित दरवाजे की सुविधा दिये जाने की मांग के औचित्य पर भी सवाल उठाया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार ने मध्य रेलवे प्रशासन से उपनगरीय ट्रेन में भीड़भाड़ को देखते हुए स्वचालित दरवाजे लगाने जैसे उपाय लागू करने की अपील की है। ठाकरे ने पुणे में संवाददाताओं से कहा, ‘‘बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के (मुंबई) आने के चलते रेलवे का बुनियादी ढांचा ध्वस्त हो गया है लेकिन हर कोई चुनाव प्रचार में व्यस्त है।’’
प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सुबह के व्यस्त समय में दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच दो विपरीत दिशा की दो लोकल ट्रेन के पायदान पर खड़े यात्रियों के बैग आपस में टकराने के कारण चार लोगों की ट्रेन से नीचे गिरने से मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। ठाकरे ने कहा, ‘‘हर दिन लोकल ट्रेन से जुड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। यह केवल रेलवेकी बात नहीं है। हमारे सभी शहरों में अव्यवस्था है। सड़कें ठीक नहीं हैं और मुंबई और पुणे सहित कई शहरों में यातायात जाम आम बात है। अगर आग लग जाए तो दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाती।’’ उन्होंने अपने नेतृत्व वाली मनसे और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) के बीच संभावित मेल-मिलाप की चर्चा से जुड़े सवालों को टाल दिया।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार सुबह एक चलती लोकल ट्रेन से गिरने के कारण राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कांस्टेबल सहित चार यात्रियों की जान जाने और छह के घायल होने की घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ, जब उसके आगे वाले डिब्बे से कोई व्यक्ति या तो दीवार से टकराकर गिर गया या ‘‘कोई चीज हमारे डिब्बे से टकरा गई।’’ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशन के बीच उस वक्त हुई, जब ट्रेन कसारा की ओर जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना भीड़भाड़ वाली दो ट्रेन के पायदान से लटके यात्रियों और उनके बैग के एक-दूसरे से टकराने के कारण हुई होगी, क्योंकि दोनों ट्रेन एक-दूसरे की विपरीत दिशा में जा रही थी।
अन्य न्यूज़












