स्वतंत्रता दिवस पर हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले सरकार ने फ्लाइंग क्लबों और विमानन के शौकीनों को चेताया है कि वे निषेधाज्ञा के दौरान वायुक्षेत्र का उल्लंघन नहीं करें।
गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले सरकार ने फ्लाइंग क्लबों और विमानन के शौकीनों को चेताया है कि वे निषेधाज्ञा के दौरान वायुक्षेत्र का उल्लंघन नहीं करें। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के समारोहों की तैयारियों की जिम्मेदारी निभाने वाले रक्षा मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से संपर्क किया और सूचित किया कि पूर्व के अवसरों पर ‘नोटिस टू एयरमेन’ (वायुकर्मियों को नोटिस) जारी किए जाने के बावजूद उल्लंघन की घटनाएं हुईं।
रक्षा मंत्रालय ने एक आंतरिक संचार में कहा कि हिदायत जारी किए जाने के बावजूद दिल्ली और इससे सटे हुए इलाकों में खास कर फ्लाइंग क्लबों और विमानन के शौकीनों की तरफ से उल्लंघन की कुछ घटनाएं हुईं। रक्षा मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से कहा कि वह आम जन को ‘वायुकर्मियों को नोटिस’ के उल्लंघन के निहितार्थों से अवगत कराए जिसमें विमान चालक के फ्लाइंग लाइसेंस भी रद्द किए जा सकते हैं और एयरलाइन्स को सख्त सजा दी जा सकती है। पहले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सुबह छह बजे से पूर्वाह्न 10 बजे तक ‘वायुकर्मियों को नोटिस’ लागू रहता था जिस दौरान प्रधानमंत्री ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं।
अन्य न्यूज़