'थप्पड़बाज' शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ शुरू हुआ एक्शन, NC होगा दर्ज

Sanjay Gaikwad
ANI
अभिनय आकाश । Jul 11 2025 3:57PM

कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद हुई है जिसमें संजय गायकवाड़ बासी खाने को लेकर कैंटीन संचालक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। गायकवाड़ ने दावा किया कि खाना - खासकर दाल - घटिया क्वालिटी का था और खाने के तुरंत बाद उनकी तबियत खराब हो गई।

मुंबई पुलिस ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ आकाशवाणी विधायक निवास पर एक कैंटीन ठेकेदार की पिटाई करने के आरोप में कार्रवाई शुरू कर दी है। संजय गायकवाड़ के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध (एनसी) दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद हुई है जिसमें संजय गायकवाड़ बासी खाने को लेकर कैंटीन संचालक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे। गायकवाड़ ने दावा किया कि खाना - खासकर दाल - घटिया क्वालिटी का था और खाने के तुरंत बाद उनकी तबियत खराब हो गई।

इसे भी पढ़ें: संजय गायकवाड़ मेरी नहीं शिंदे वाली शिवसेना का सदस्य, उद्धव ने थप्पड़ कांड के बाद सामने आकर तुरंत दी सफाई

बुलढाणा से दो बार विधायक रहे गायकवाड़ कथित तौर पर उन्हें परोसी गई दाल और चावल की घटिया क्वालिटी से नाराज़ होकर कैंटीन में घुस गए और कर्मचारियों से भिड़ गए। वायरल वीडियो में गायकवाड़ कैंटीन संचालक को डाँटते, बिल देने से इनकार करते और बिलिंग काउंटर पर बैठे एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़