अभिनेता-निर्देशक जॉय मैथ्यू त्रिशूर में सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल

Joy Mathew
Joy Mathew Instagram

मलयाली अभिनेता और निर्देशक जॉय मैथ्यू सोमवार रात केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

त्रिशूर (केरल)। मलयाली अभिनेता और निर्देशक जॉय मैथ्यू सोमवार रात केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना मंडलमकुन्नु में चावक्कड़-पोन्नानी राजमार्ग पर हुई जब एक पिकअप वैन से मैथ्यू की कार टकरा गई। इस टक्कर में मैथ्यू और वैन के चालक को हल्की चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Mouni Roy ने प्रिंटेड साड़ी में फ्लॉन्ट की पतली कमरिया, उर्वशी ने फ्लाइंग किस करते हुए एयरपोर्ट पर माहौल बना दिया

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, मैथ्यू का चालक कार चला रहा था। मैथ्यू को नाक पर हल्की चोट आई है जबकि वैन के चालक को पैर में चोट आई है। उन्होंने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है। टक्कर के बाद पिक-अप वैन का चालक वाहन में फंस गया था जिसे अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला। पुरस्कृत अभिनेता हाल ही में केरल में वामपंथी सरकार के खिलाफ अपने आलोचनात्मक रुख और टिप्पणियों के चलते चर्चा में था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़