सरकार पर बरसे अधीर रंजन, कहा- उनका मकसद विपक्ष को छोटा दिखाना और सच को गुमराह करना है

Adhir Ranjan
अंकित सिंह । Aug 11 2021 2:59PM

सरकार और सत्तारुढ़ पार्टी की तरफ से हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि उनका एक ही मकसद है विपक्ष को छोटा दिखाना और सच को गुमराह करना।

संसद का मानसून सत्र के तहत लोकसभा की कार्यवाही खत्म हो गई है। इन सबके बीच लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने  केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन चलाने की अब जरूरत नहीं है और सदन अचानक बंद हो गया। सरकार और सत्तारुढ़ पार्टी की तरफ से हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने में कोई कमी नहीं होगी क्योंकि उनका एक ही मकसद है विपक्ष को छोटा दिखाना और सच को गुमराह करना।

उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सरकार ने सदन में पेगासस पर चर्चा का मौका नहीं दिया। अंतिम दिन तक चर्चा नहीं हुई। सरकार राज्यसभा और लोकसभा में पेगासस पर अलग-अलग बयान देती है। इस पर रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय अलग-अलग बयान देते हैं। संसद के मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष के हंगामे ने जनता के करोड़ों रुपए डुबोये

पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानून को वापस लेने की मांग सहित अन्य मुद्दों पर विपक्षी दलों के शोर-शराबे के कारण पूरे सत्र में सदन में कामकाज बाधित रहा और सिर्फ 22 प्रतिशत कार्य निष्पादन हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह कार्यवाही शुरू होने पर बताया कि 17वीं लोकसभा की छठी बैठक 19 जुलाई 2021 को शुरू हुई और इस दौरान 17 बैठकों में 21 घंटे 14 मिनट कामकाज हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘सदन में कामकाज अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़