उत्तर प्रदेश : रामलीला के दौरान हो रहे अश्लील नृत्य कार्यक्रमों पर प्रशासन सख्त

Uttar Pradesh Government
प्रतिरूप फोटो

अम्बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा अफगान में रामलीला के दौरान अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारी ने कहा कि आगे भी रामलीला के दौरान ऐसे आयोजन के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने रविवार को बताया।

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)|  जिला प्रशासन ने नवरात्रि के दौरान रामलीला में हो रहे अश्लील नृत्य कार्यक्रमों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए एक कार्यक्रम के 14 आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने रविवार को बताया कि जिले के अम्बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा अफगान में रामलीला के दौरान अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आयोजन समिति के 14 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है। अधिकारी ने कहा कि आगे भी रामलीला के दौरान ऐसे आयोजन के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पीएफआई कार्यकर्ता के इलाज के लिए अदालत से निर्देश देने का किया जाएगा अनुरोध: वकील

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़