Delhi में दिव्यांग बच्चों के लिए उन्नत चिकित्सा केंद्र की शुरुआत

disabled children
प्रतिरूप फोटो
creative common

दिव्यांग बच्चे अपनी अनूठी क्षमताओं के अनुरूप मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से सोच सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं और जीवन कौशल विकसित करना सीख सकते हैं।

दिल्ली में वायुसेना के एक परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक आधुनिक चिकित्सा उपचार केंद्र ‘उम्मीद निकेतन’ की शुरुआत की गई है। वायु सेना परिवार कल्याण संघ की अध्यक्ष नीता चौधरी ने शुक्रवार को वायु सेना के पालम स्थित ‘बेस रिपेयर डिपो’ का दौरा किया और इस केंद्र का उद्घाटन किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उम्मीद निकेतन की परिकल्पना व अवधारणा एक ऐसा वातावरण तैयार करने के लिए की गई है, जहां दिव्यांग बच्चे अपनी अनूठी क्षमताओं के अनुरूप मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से सोच सकते हैं, आगे बढ़ सकते हैं और जीवन कौशल विकसित करना सीख सकते हैं। बयान में कहा गया है कि उम्मीद निकेतन से लगभग 55 बच्चों को मदद मिलेगी और प्रशिक्षित पात्र शिक्षकों की एक समर्पित टीम उन्हें सहायता प्रदान करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़