अफ्रीकी मूल की छात्रा से मारपीट का आरोप निराधार: पुलिस

[email protected] । Mar 30 2017 4:47PM

गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज दावा किया कि अफ्रीकी मूल की छात्रा के साथ थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप निराधार है।

नोएडा। गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने आज दावा किया कि अफ्रीकी मूल की छात्रा कुमारी मारिया के साथ बुधवार सुबह थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप निराधार है और छात्रा के साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी। पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता में छात्रा को उसके घर छोड़ने वाले कैब चालक पिंटू को भी पेश किया जिसने यह दावा किया कि जब उसने छात्रा को ओमीक्रान स्थित उसके घर के पास छोड़ा तो उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई। चालक ने यह भी दावा किया कि छात्रा ने कार में यात्रा करते समय मदिरा का सेवन किया।

एसएसपी का दावा है कि छात्रा के साथ उसके नाईजीरियाई साथियों ने मारपीट की है। यह नस्लीय हमला नहीं है। एसएसपी का दावा है कि युवती ने जो आरोप लगाया वह गलत है। पुलिस को जांच में जो साक्ष्य मिले हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि लड़की झूठ बोल रही है। मालूम हो कि केन्या की रहने वाली छात्रा मारिया ने बुधवार सुबह थाना ग्रेटर नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रही थी तब स्थानीय लोगों ने उस पर हमला कर मारपीट की। छात्रा को पुलिस ने उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रेस वार्ता के दौरान अफ्रीकन स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चार्ल्स केनेडी भी मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि छात्रा अपनी निजी परेशानियों के चलते डिप्रेशन में हैं। ग्रेटर नोएडा में रह रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए आरआरएफ को तैनात कर दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़