किसान यात्रा के बाद किसानों के मुद्दे संसद में उठाएंगे राहुल

उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की 26 दिन की ‘किसान यात्रा’ का समापन होने वाला है और कांग्रेस ने कहा है कि अब वे (राहुल) किसानों की लड़ाई को संसद तक लेकर जाएंगे।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की 26 दिन की ‘किसान यात्रा’ का समापन होने वाला है और कांग्रेस ने कहा है कि अब वे (राहुल) किसानों की लड़ाई को संसद तक लेकर जाएंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस यात्रा में 141 क्षेत्रों का दौरा किया और अब इसका समापन संसद मार्ग पर होगा। इससे पहले राहुल राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल को 75 लाख मांग पत्र मिले हैं। यात्रा के दौरान राहुल ने 700 बैठकें की और 26 रोडशो किए। सिंह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी गलियों से लेकर संसद तक किसानों के लिए लड़ेंगे।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़