Noida Engineer Death: विवादों के बाद Lokesh M हटाए गए, Krishna Karunesh ने संभाला CEO का चार्ज

Lokesh
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jan 24 2026 3:40PM

नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के बाद हुए विवाद के चलते कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का नया सीईओ नियुक्त किया गया है, जिन्होंने लोकेश एम का स्थान लिया है। यह फैसला सेक्टर 150 में निर्माण स्थल पर लापरवाही के कारण हुए हादसे और जनता के विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया।

वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कृष्णा करुणेश को नोएडा प्राधिकरण का अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वे लोकेश एम का स्थान लेंगे, जिन्हें नोएडा के सेक्टर 150 में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत से जुड़े विवाद के बाद 19 जनवरी को पद से हटाकर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया था। मूल रूप से बिहार के रहने वाले करुणेश गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रह चुके हैं। इससे पहले वे हापुड़ और बलरामपुर के डीएम भी रह चुके हैं। उन्होंने गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सहित कई अन्य प्रशासनिक पदों पर भी कार्य किया है।

इसे भी पढ़ें: UP: नोएडा में पुरानी रंजिश के चलते बारातियों परहमला, कई लोग घायल

करुणेश की नियुक्ति युवराज मेहता की मौत के विवाद के बीच हुई है। युवराज मेहता की मौत 16 और 17 जनवरी की दरमियानी रात को सेक्टर 150 में हुई थी, जब गुरुग्राम में काम से लौटते समय उनकी कार एक निर्माण स्थल के पास पानी से भरे गड्ढे में गिर गई थी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पुलिस को कार्रवाई शुरू करनी पड़ी और मामले के संबंध में चार बिल्डरों और एमजेड विज़टाउन प्लानर्स के निदेशक अभय कुमार को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: Noida के एक छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

पुलिस ने नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (लापरवाही से मृत्यु का कारण बनना) और 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) भी दर्ज की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़