AAP निभाएगी मजबूत विपक्ष की भूमिका, अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद बोलीं Atishi

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर आतिशी ने कहा कि पार्टी इसके पीछे के कारणों पर विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा, 'अभी विश्लेषण चल रहा है कि आप क्यों हारी, लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम जनादेश का सम्मान करते हैं।'
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद दिल्ली की निवर्तमान सीएम आतिशी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के लिए काम करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
आतिशी ने कहा, 'आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के जो भी काम हैं, वह आप विधायकों को ही करने हैं। जनता ने आप के 22 विधायकों पर भरोसा जताकर उन्हें यहां भेजा है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सेवा करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें और दूसरी जिम्मेदारी विपक्ष की भूमिका निभाना है और आप विधायकों का काम है कि सरकार बनाने वाली पार्टी जवाबदेह हो।'
इसे भी पढ़ें: सूत्रों का दावा, PM Narendra Modi के अमेरिका दौरे के बाद दिल्ली में होगा भाजपा सरकार का गठन
आतिशी ने कहा, 'भाजपा ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में 2500 रुपये की योजना पारित की जाएगी और 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा हो जाएंगे। आप इस पर भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी और सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली की हर महिला को भाजपा की ओर से यह 2500 रुपये मिलें। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आप ने जो काम किया है, वह पूरा हो।'
उन्होंने कहा, 'पिछले 10 सालों में जो कुछ भी किया है, उसे भाजपा रोक नहीं सकती। हम भाजपा को बताना चाहते हैं कि जैसा कि उन्होंने वादा किया था, न केवल सभी दिल्लीवासियों को मुफ्त बिजली मिलेगी, उन्हें 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, सभी सुविधाएं जारी रहेंगी, सरकारी स्कूल अच्छे रहेंगे, मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज जारी रहेगा, सरकारी अस्पतालों में सभी इलाज जारी रहेंगे, इसलिए हम भाजपा की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे चाहे वह दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देना हो या आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों को जारी रखना हो।'
इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली चुनाव में AAP की करारी हार के लिए Arvind Kejriwal जिम्मेदार हैं? पूर्व सहयोगियों ने पार्टी सुप्रीमो पर निशाना साधा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर आतिशी ने कहा कि पार्टी इसके पीछे के कारणों पर विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा, 'अभी विश्लेषण चल रहा है कि आप क्यों हारी, लेकिन यह दिल्ली की जनता का जनादेश है, हम जनादेश का सम्मान करते हैं।'
आतिशी ने कहा कि यह चुनाव इतनी गुंडागर्दी के साथ हुआ, ऐसा चुनाव दिल्ली के इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। जहां खुलेआम पैसा बांटा जा रहा है, खुलेआम शराब बांटी जा रही है, पुलिस बंटवा रही है और जो भी इसकी शिकायत कर रहा है उसे जेल में डाला जा रहा है। लेकिन हम दिल्ली की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं और एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
#WATCH | AAP leader and Outgoing Delhi CM Atishi says "BJP promised that in the first cabinet meeting, the scheme of Rs 2,500 will be passed and by 8th March, Rs. 2,500 will be deposited in the accounts of all women of Delhi. AAP will ensure accountability of the BJP on this and… pic.twitter.com/aK1sxhvkAz
— ANI (@ANI) February 9, 2025
अन्य न्यूज़