जम्मू पहुंचकर एमपी के गृह मंत्री ने देखी द कश्मीर फाइल्स, जनता से की यह अपील

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Mar 19 2022 5:43PM

आज उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म जम्मू के वेव मॉल में जम्मू कश्मीर के भाइयों बहनों के साथ देखी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कश्मीरी पंडितो के संघर्ष की सच्ची कहानी देखकर मन पीड़ा से व्यथित हो गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जम्मू में कश्मीरियों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। इसके साथ ही गृह मंत्री में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस फिल्म को जरूर देखें। द कश्मीर फाइल्स कों इतिहास जानने के लिए एक बार देखें और अपना भविष्य जानने के लिए बार-बार देखें।

दरअसल आज उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म जम्मू के वेव मॉल में जम्मू कश्मीर के भाइयों बहनों के साथ देखी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कश्मीरी पंडितो के संघर्ष की सच्ची कहानी देखकर मन पीड़ा से व्यथित हो गया। कश्मीरी पंडितों का इतिहास जानने के लिए इस फिल्म को एक बार अवश्य देखें और अपने भविष्य के लिए इस पिक्चर को बार-बार देखें।

 उन्होंने आगे कहा कि आप देखिये किस तरह कम्युनिस्टों ने कश्मीरी पंडितों के इतिहास को बर्बरता को तोड़ मोड़ के देश के सामने रखा था। द कश्मीर फाइल्स पिक्चर ने सारी परतों का हटाने का काम किया है। इस नरसंहार को देश की जनता के सामने लाने के लिए फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं। मैं आग्रह करता हूं देश की जनता से, युवाओं से की इस फिल्म को जरूर देखें।

All the updates here:

अन्य न्यूज़