Punjab में पराली जलाने की घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य: Agriculture Minister

stubble
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खुदियां चंडीगढ़ में ‘कृषि-जियोइन्फॉर्मेटिक्स के तहत पराली जलाने की निगरानी के लिए अंतरिक्ष-आधारित प्रौद्योगिकी’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार ने आगामी मौसम में पराली जलाने की घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य तय किया है।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार खुदियां चंडीगढ़ में ‘कृषि-जियोइन्फॉर्मेटिक्स के तहत पराली जलाने की निगरानी के लिए अंतरिक्ष-आधारित प्रौद्योगिकी’ विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फसल के अवशेष जलाने की समस्या से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मंत्री ने कहा कि सरकार के समन्वित प्रयासों के कारण पराली जलाने की घटनाएं 2022 में 49,922 से 2023 में घटकर 36,623 रह गईं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़