Jaipur International Airport पर लागू हुई हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली

Airport
प्रतिरूप फोटो
ANI

यात्रियों की संख्या तय सीमा से अधिक हो जाती है, तो यह प्रणाली सहायता केंद्र और ग्राहक सहायता अधिकारी को तत्काल अलर्ट कर भेजती है। हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली खासतौर पर अति व्‍यस्‍त समय के दौरान उपयोगी साबित होगी।

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली को बुधवार से लागू कर दिया गया। हवाई अड्डा प्रबंधन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, यह व्यवस्था हवाई अड्डे के दोनों टर्मिनल पर लागू की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अत्याधुनिक प्रणाली विश्लेषण के माध्यम से हवाई अड्डे के विभिन्न हिस्सों में यात्रियों की संख्या और उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखती है और इसकी खास बात यह है कि टर्मिनल के अलग-अलग जगहों जैसे प्रवेश द्वार, सुरक्षा जांच बिंदु, प्रवेश-पंजीकरण काउंटर आदि पर मौजूद यात्रियों की भीड़ की सही जानकारी उपलब्ध कराती है।

इसके मुताबिक, जब किसी क्षेत्र में यात्रियों की संख्या तय सीमा से अधिक हो जाती है, तो यह प्रणाली सहायता केंद्र और ग्राहक सहायता अधिकारी को तत्काल अलर्ट कर भेजती है। हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, हवाई अड्डा कतार प्रबंधन प्रणाली खासतौर पर अति व्‍यस्‍त समय के दौरान उपयोगी साबित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़