अजीत जोगी ने लक्षित हमले को लेकर मोदी की तारीफ की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 21, 2016 10:43AM
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमले को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की है।
नागपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए लक्षित हमले को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की है। जोगी ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमा पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए लक्षित हमले निश्चित तौर पर इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान एक अच्छा कदम है।’’
बहरहाल, कांग्रेस छोड़ ‘छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस’ का गठन करने वाले जोगी ने कालेधन की वापसी जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में ‘विफल रहने’ को लेकर मोदी सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार काला धन लाकर हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रूपये जमा करने जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है।’’
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़