लापता पायलट के साथ खड़ा है पूरा देश: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘कार्रवाई के दौरान गुम हो गये’ भारतीय पायलट के लापता होने पर फिक्र जाहिर करते हुए कहा कि सारा देश उस पायलट के साथ खड़ा है। अखिलेश ने ट्वीट किया मैं देश के वीर जांबाज पायलट के सही सलामत लौटने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर इस समय आपको हिम्मत और हौसले से सबल करे। सारा देश आपके साथ खड़ा है।
I am praying for the safe return of our brave pilot. May God protect you and give you courage and strength. The nation stands with you.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2019
मालूम हो कि विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारत के आतंकवाद निरोधक अभियान के जवाब में भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए अपनी वायुसेना का इस्तेमाल किया है लेकिन उसके प्रयासों को विफल कर दिया गया। हालांकि, इस दौरान एक भारतीय पायलट लापता हो गया है।
इसे भी पढ़ें: भारतीय सैन्य ठिकानों को पाक बना रहा था निशाना, एक पायलट लापता: MEA
एक संक्षिप्त बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि एक भारतीय पायलट को पकड़ लेने के पाकिस्तान के दावे के बारे में चीजों की पुष्टि की जा रही है।
अन्य न्यूज़