J&K के अवंतीपोरा में आतंकी संगठन JEM के दो आतंकवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री हुई बरामद

Jammu Kashmir Police
प्रतिरूप फोटो

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश से जुड़े 2 आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ़्तार किया गया है। उनके कब्ज़े से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने एनआईए कोर्ट अनंतनाग के समक्ष गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक आतंकवादी सहयोगी के खिलाफ चार्जशीट पेश की।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 2 खूंखार आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश से जुड़े 2 आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ़्तार किया गया है। उनके कब्ज़े से विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। 

इसे भी पढ़ें: देश के टुकड़े करना चाहती है भाजपा, हमारे पास उससे जान छुड़ाने का है मौका: महबूबा मुफ्ती

पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कोर्ट अनंतनाग के समक्ष गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक आतंकवादी सहयोगी के खिलाफ चार्जशीट पेश की।

इसे भी पढ़ें: J&K के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, खुफिया सूचना के आधार पर हुई घेराबंदी

6 सहयोगी हुए थे गिरफ्तार

इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोपोर और बांदीपोरा से लश्कर-ए-तैयबा के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया था कि 3 को सोपोर के बोमई इलाके में एक जांच चौकी पर गिरफ्तार किया गया था। जबकि चिनार क्रॉसिंग पर तैनात सुरक्षा बलों ने तीन कथित आतंकवादियों को संदिग्ध तरीके से घूमते देखा था और जब उन्हें रुकने के लिए कहा गया था तो उन्होंने भागने की कोशिश की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़