Aligarh : ईदगाह में प्रदर्शनकारियों ने ‘फलस्तीन मुक्त करो’ के नारे वाला बैनर लगाया, पुलिस से झड़प

Aligarh
प्रतिरूप फोटो
SS @Youtube

ईद के मौके पर अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना इलाके की ईदगाह में प्रदर्शनकारियों ने ‘फलस्तीन मुक्त करो’ के नारे वाला एक बैनर लगाया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवकों और पुलिस के बीच मामूली झड़क हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि बैनर पर पुलिस द्वारा आपत्ति जताने के बाद नोकझोंक हुई है।

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) । अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना इलाके में बृहस्पतिवार को ईद के मौके पर ईदगाह में प्रदर्शनकारियों ने ‘फलस्तीन मुक्त करो’ के नारे वाला एक बैनर लगाया जिसे लेकर कुछ युवकों और पुलिस के बीच मामूली नोकझोंक हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह विवाद तब शुरू हुआ जब आज सुबह ईदगाह में ईद की नमाज में शामिल होने वाले कुछ नमाजियों ने ‘फलस्तीन मुक्त’ नारे वाला एक बैनर लगा दिया। उन्होंने बताया कि वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने इस पर आपत्ति जताई जिसके चलते प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन मामला कुछ ही देर में शांत हो गया। 

शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय पांडेय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि तीन-चार युवाओं ने ‘मुक्त फलस्तीन’’ का आह्वान करते हुए एक बैनर लगाया था और अपने अभियान के लिए धन एकत्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली गेट पुलिस मामले की जांच कर रही है और सबूतों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी से इस घटना की वीडियो फुटेज हासिल कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस शहर में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े एहतियाती कदमों के बीच ईदगाह परिसर में सामूहिक नमाज अदा की गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़