Allahabad High Court के वकीलों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर किया न्यायिक कार्य का बहिष्कार

Allahabad High Court
प्रतिरूप फोटो
ANI
Prabhasakshi News Desk । Jul 10 2024 10:03PM

दिन-प्रतिदिन सामने आ रही समस्याओं को उजागर करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को भी काम का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय किया। इस बीच, ‘इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन’ (एचसीबीए) के आह्वान पर अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने से बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कामकाज ठप रहा।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकील बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को भी काम का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय किया। ये अधिवक्ता दिन-प्रतिदिन सामने आ रही समस्याओं को उजागर करने के लिए न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। इस बीच, ‘इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन’ (एचसीबीए) के आह्वान पर अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने से बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कामकाज ठप रहा।

‘बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अनिल तिवारी और सचिव विक्रांत पांडेय की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली से बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान, मुख्य न्यायाधीश के साथ अन्य पांच वरिष्ठ न्यायाधीश भी मौजूद थे। एचसीबीए द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष ने मुख्य न्यायाधीश के समक्ष अधिवक्ताओं की नाराजगी की बात रखी, लेकिन न्यायाधीशों की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। 

इसलिए ‘बार एसोसिएशन’ की कार्यकारी समिति ने दोपहर तीन बजे एक बैठक बुलाई और बृहस्पतिवार को भी कार्य का बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया। ‘बार एसोसिएशन’ ने कहा, “कुछ अदालतों का आचरण अड़ियल है और न्याय का रथ केवल एक पहिये पर नहीं चल सकता। अधिवक्ताओं का आए दिन अपमान किया जाता है।” ‘बार एसोसिएशन’ द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि जिन अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के जनादेश का उल्लंघन किया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा लेकिन कार्यकारी समिति ने इस आह्वान में योगदान करने वाले अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़