चीन के साथ सीमा विवाद पर बोले अमरिंदर सिंह, सख्त रुख अपना केंद्र सरकार

Amarinder Singh

सिंह ने चिकित्सा विशेषज्ञों से क्लीन चिट प्राप्त किए बिना कोरोना वायरस महामारी के बीच स्कूलों को खोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि चीन यदि जारी सीमा गतिरोध को हल करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों का जवाब नहीं दे रहा है, तो उसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाए। सिंह ने यहां कहा, ‘‘समस्या को बातचीत और कूटनीति के माध्यम से हल करने की जरूरत है, लेकिन हम सीमा पर चीन के आक्रामक कदमों से उत्पन्न खतरे से मुंह नहीं मोड़ सकते।’’ सिंह ने कहा कि संप्रभु राष्ट्र के तौर पर दोनों देशों को समस्या का एक कूटनीतिक हल निकालना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत युद्ध नहीं चाहता है लेकिन हम चीन की बदमाशी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम शांति चाहते हैं, लेकिन वह हम पर धौंस नहीं जमा सकता।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने चिकित्सा विशेषज्ञों से क्लीन चिट प्राप्त किए बिना कोरोना वायरस महामारी के बीच स्कूलों को खोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़