गजब! अवारा कुत्तों को मारने के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

amazing! Supreme Court to hear petition against killing of stray dogs
[email protected] । May 28 2018 6:57PM

उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को कथित रूप से मारे जाने के खिलाफ दायर याचिका पर एक जून को सुनवाई की जायेगी

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बड़ी संख्या में आवारा कुत्तों को कथित रूप से मारे जाने के खिलाफ दायर याचिका पर एक जून को सुनवाई की जायेगी। न्यामयूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एम एम शांतागौडार की पीठ के समक्ष वकील गार्गी श्रीवास्तव की याचिका का उल्लेख किया गया। पीठ ने कहा कि याचिका पर एक जून को सुनवाई की जायेगी। याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि सीतापुर जिले में पिछले सात महीने में 13 बच्चों की मृत्यु की घटनाओं के बाद राज्य में आवारा कुत्तों को उस समय तक नहीं मारा जाये जब कि यह साबित नहीं हो जाये कि इन हमलों में कुत्ते शामिल थे। याचिका में कहा गया है कि जांच से संकेत मिले हैं कि बच्चों पर आवारा कुत्तों ने नहीं बल्कि वन्य जीवों ने हमले किये हैं। 

याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीतापुर जिले में आवारा कुत्तों को अंधाधुंध और अमानवीय तरीके से कथित रूप से सिर्फ इस अनुमान के आधार पर ही मारा जा रहा है कि कुत्तों के हमलों की वजह से ही बच्चों की मौत हुयी हैं। याचिका में आरोप लगाया गय है कि शीर्ष अदालत ने नवंबर , 18, 2015 के आदेश में सभी स्थानीय प्राधिकारियों और पंचायतों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि आवारा कुत्तों को मारा नहीं जाये। 

याचिका के अनुसार पशु कल्याण समूहों ने एक समिति बनायी थी जिसने सीतापुर का दौरा किया और उसे पता चला कि जिला प्रशासन ने ही स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर आवारा कुत्तों को मारने की अनुमति दी थी , जिला प्रशासन ने इन कुत्तों को पकड़ने और मारने के लिये लोगों की सेवायें ली थीं और उन्हें एक कुत्ते के लिये 600 रूपए का भुगतान किया जा रहा था।। याचिका में इस मामले में उन व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और प्राथमिकी दर्ज करने का उप्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है जो कानून का पालन किये बगैर ही आवारा कुत्तों की मारने में मदद करने और इसके लिये उकसाने की गतिविधि में संलिप्त थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़