देश भर में अन्य देशों के राजदूतों ने ऐसे खेली होली, किसी ने उड़ाया गुलाल तो किसी ने खाई गुजिया

holi
Social Media
रितिका कमठान । Mar 26 2024 4:48PM

इस उत्सव में जमकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया। देश की जनता के अलावा भारत में विभिन्न देशों के दूतावासों और उनके भारतीय समकक्षों ने भी होली खेली। होली की धूम इस दौरा जापान से लेकर अमेरिका तक देखने को मिली जहां इन देशों के राजदूतों ने उत्साह और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया।

दुनिया भर में हिंदुओं ने होली का त्योहार रंग, गुलाल उड़ाकर धूमधाम से मनाया है। होली के त्योहार पर लोग खुशियों में झूमते, नाचते गाते दिखाई दिए। इस खुशी के मौके पर लोग ब्राइट रंगों के साथ होली खेलते दिखे। इस उत्सव में जमकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया। देश की जनता के अलावा भारत में विभिन्न देशों के दूतावासों और उनके भारतीय समकक्षों ने भी होली खेली। होली की धूम इस दौरा जापान से लेकर अमेरिका तक देखने को मिली जहां इन देशों के राजदूतों ने उत्साह और उमंग के साथ होली का त्योहार मनाया।

भारत में अमेरिकी दूतावास
भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें महिलाए, पुरुष और बच्चे गुलाल के साथ खेलते दिख रहे है। इस वीडियो में सभी होली की भावना को अपनाते हुए खुशी में झूमते दिख रहे है। होली की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट में भारत और अमेरिका की दोस्ती की भी सराहना की गई। शानदार रंगों से लेकर मैदान में गूंजती हंसी तक, हमारे दूतावास में होली का जश्न काफी मजेदार था! लेकिन मज़ा यहीं नहीं रुकता! आइए होली के उत्साह को पूरे वर्ष जीवित रखें। यहां #USIndiaDosti में अधिक मित्रता और एक साथ अधिक अविस्मरणीय क्षण हैं!

इसके अलावा एक वीडियो मैसेज में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी ने सभी को खुशी के साथ होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने होली की मशहूर मिठाई गुझिया में एक अमेरिकी ट्विस्ट जोड़ा। उन्होंने कहा कि मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हमारे पास यह अद्भुत गुझिया है, जिसमें कुछ पिस्ता, सुंदर गुलाब जल के साथ थोड़ा सा अमेरिकी स्वाद है। पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक साथ मिलकर होली मनाने का इससे बेहतर कोई तरीका नहीं है। अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी ने बताया कि भारत में उनकी ये पहली होली है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि मैंने लॉस एंजिल्स में होली समारोह में हिस्सा लिया था। मगर होली के मौके पर भारत में रहने से बेहतर कुछ नहीं है। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने वाशिंगटन डीसी में ड्यूपॉन्ट सर्कल में होली उत्सव समारोह की तस्वीरें भी शेयर की है। 

जापानी दूतावास
भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने होली के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खास वीडियो और फोटो शेयर किए हैं जिसमें वो अपनी पत्नी ईको सुजुकी के साथ दिख रहे है। इस दौरान दोनों होली के गुलाल एक दूसरे पर डालते हुए दिख रहे है। बता दें कि सुजुकी को भारत और इसकी संस्कृति के बारे में जानना काफी अधिक पसंद है। एक अन्य वीडियो में वो गुजिया खाते हुए दिख रहे है। हिंदी में ही वो गुजिया को खाकर कहते हैं, ये बुहत अच्छा है। 

वहीं भारत में रूस और इजराइल के दूतों ने मंगलवार को हिंदी में होली की शुभकामनाएं दीं। भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि उन्हें इस साल, मुझे होली के आनंदमय उत्सव में शामिल होना मुश्किल लग रहा है, यह जानते हुए कि इजरायली बच्चे, महिलाएं और पुरुष अभी भी गाज़ा के अंधेरे सुरंगो में बंदी बने हुए हैं। परन्तु, हमारे भारतीय परिवार को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! आइए इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए प्रार्थनाओं के साथ मनाएं।

भारत में जर्मन राजदूत डॉ फिलिप एकरमैन ने लिखा कि होली की शुभकामनाएं। यह देखते हुए कि यह एक लंबा सप्ताहांत है। अपने प्रियजनों के साथ वसंत के त्योहार और संस्कृति और जीवन के इस सबसे रंगीन उत्सव का आनंद लें!" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़