West Bengal से Amit Shah का Mamata को चैलेंज, TMC के कुशासन और तुष्टीकरण का अंत होगा

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए, अमित शाह ने उनकी तुलना रावण से की और आगामी चुनावों में भाजपा की भारी जीत की भविष्यवाणी की। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए 'वंदे मातरम' का विरोध करने का गंभीर आरोप लगाया और इसे बंगाल की पहचान पर हमला बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि "मां, माटी, मानुष" का नारा, जिसके तहत वे सत्ता में आई थीं, अब अर्थहीन हो गया है क्योंकि राज्य में तीनों ही असुरक्षित हैं। उत्तर 24 परगना में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था, उनके गुट और घुसपैठियों द्वारा की जा रही जबरन वसूली और दमनकारी नियंत्रण, और राष्ट्रीय सुरक्षा और चुनावी निष्पक्षता पर इसके प्रभाव को लेकर ममता सरकार की आलोचना की।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Naxalism के खिलाफ लड़ाई अब अंतिम दौर में, 31 मार्च की डेडलाइन से पहले ही देश से किया वादा पूरा कर सकते हैं अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी की सरकार के राज्य में, जो 'मां, माटी, मानुष' के नारे के साथ सत्ता में आई थी, आज तीनों ही - मां, माटी और मानुष - असुरक्षित हैं। मां असुरक्षित है; महिलाओं की सुरक्षा की कोई ठोस गारंटी नहीं है। मानुष ममता के गुट से परेशान है, और माटी घुसपैठियों के चंगुल में फंस गई है। रामायण से तुलना करते हुए शाह ने कहा कि जिस प्रकार रावण स्वयं को अजेय समझता था, उसी प्रकार बनर्जी को भी हार के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि राज्य में भाजपा का वोट शेयर 50 प्रतिशत से अधिक होगा और पार्टी भारी बहुमत से अगली सरकार बनाएगी।
अमित शाह ने कहा कि जब भगवान श्री राम ने रामसेतु बनाया था, तब रावण ने भी यही सोचा था कि इस धरती पर मुझे कौन हरा सकता है? ममता जी, इस बार सावधान हो जाइए, भाजपा का वोट शेयर अब 50 प्रतिशत से अधिक होने वाला है और हमारी सरकार भारी बहुमत से बनेगी। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर अमित शाह ने कहा कि एक ओर सरकार ने इस पर्व को मनाने का निर्णय लिया है, वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति और वोट बैंक के स्वार्थ में वंदे मातरम का विरोध कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध नहीं कर रही हैं, बल्कि बंगाल की पहचान और भारत के गौरव का विरोध कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: 'घुसपैठ सिर्फ BJP रोक सकती है', Amit Shah का दावा- Assam के 7 जिलों में 64 लाख Infiltrators
अमित शाह ने कहा कि इस साल वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ है... प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने पूरे देश में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है... लेकिन विडंबना देखिए। जब बंगाल में उत्पन्न और बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित वंदे मातरम पर संसद में चर्चा हुई, तो ममता बनर्जी के सांसदों ने चर्चा का विरोध किया... क्या बंगाल की धरती वंदे मातरम के इस विरोध को सहन कर सकती है?... हमें बंगाल के हर व्यक्ति तक, हर मतदाता तक, हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचाना होगा कि ममता बनर्जी और टीएमसी वोट बैंक की राजनीति और घुसपैठियों को खुश करने के लिए वंदे मातरम का विरोध कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़












