Amit Shah, CM Yogi वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए

Ganga Aarti
ANI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए एक ड्रोन शो भी आयोजित किया गया। शाह और आदित्यनाथ शनिवार शाम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के साथ शनिवार शाम यहां दशाश्वमेध घाट में गंगा आरती में शामिल हुए।

गंगा आरती में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए एक ड्रोन शो भी आयोजित किया गया। शाह और आदित्यनाथ शनिवार शाम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।

भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह, आदित्यनाथ और चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 13 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने और उनके रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़