IFFCO के नैनो DAP को अमित शाह ने राष्ट्र को किया समर्पित, कहा- भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत

Amit Shah
ANI
अभिनय आकाश । Apr 26 2023 3:19PM

इफको अपनी कलोल इकाई, गुजरात में प्रति दिन 500 मिलीलीटर की 2 लाख बोतलों की उत्पादन क्षमता के साथ एक नैनो डीएपी संयंत्र स्थापित कर रहा है।

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार यानी आज दिल्ली में उर्वरक सहकारी समिति इफको सदन के विशाल मुख्यालय से इफको नैनो डीएपी (तरल) का शुभारंभ किया। डीएपी (लिक्विड) के लॉन्चिंग समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इफको के नैनो डीएपी (लिक्विड) के प्रोडक्ट फर्टिलाइजर के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। देश में 384 लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर का उत्पादन होता है, जिसमें 132 लाख मीट्रिक टन सहकारी संस्थाएं उत्पादन करती हैं। 132 लाख में से इफ़को ने 90 लाख मीट्रिक टन उत्पादन किया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka: अमित शाह ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने को ठहराया सही, बोले- संविधान धर्म के आधार पर...

इफको अपनी कलोल इकाई, गुजरात में प्रति दिन 500 मिलीलीटर की 2 लाख बोतलों की उत्पादन क्षमता के साथ एक नैनो डीएपी संयंत्र स्थापित कर रहा है। ऐसा कहा जाता है कि नव विकसित इफको नैनो डीएपी पारंपरिक डीएपी की तुलना में न केवल लागत कम करेगी बल्कि सब्सिडी भी कम करेगी। बताया जाता है कि नैनो डीएपी की एक बोतल की कीमत करीब 600 रुपये होगी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: स्मृति ईरानी का शेट्टार पर तंज, ​​कहा- जो अपनी विचारधारा का नहीं हो सकता, वो कभी जनता का...

इस बीच इफको नैनो डीएपी का ट्रायल देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है। नैनो डीएपी से संबंधित अपने उत्साहजनक अनुभव व्यक्त करने वाले किसानों के कई वीडियो भी इफको के एमडी ने अपने ट्विटर वॉल के माध्यम से कई बार साझा किए। आको याद होगा कि पिछले महीने इफको के नैनो डीएपी को केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा अनुमोदित किया गया था और उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ) में अधिसूचित किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़