गृहमंत्री Amit Shah ने PM Modi के लगातार तीसरी बार शपथ लेने को ऐतिहासिक क्षण बताया

ANi
Prabhasakshi News Desk । Jun 8 2024 5:47PM
एनडीए के संसदीय दल के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना समर्थन दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि मोदी के नाम का प्रस्ताव देश की जनता से आया है। उन्होंने दावा किया कि देश की जनता का यह समर्थन पिछले 10 वर्षों में सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों पर मोहर लगाता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए के संसदीय दल के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम को अपना समर्थन दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम का प्रस्ताव देश की 140 करोड़ जनता की ओर से आया है। उन्होंने दावा किया कि देश की जनता का यह समर्थन पिछले 10 वर्षों में बीजेपी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों पर मोहर लगाता है। शाह ने इस पल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह क्षण पिछले 60 साल में पहली बार आया है। जब देश का कोई नेता लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












