अमित शाह ने कांग्रेस नेता वाघेला से मुलाकात की

[email protected] । Mar 30 2017 5:29PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला से गुजरात विधानसभा में मुलाकात की। वाघेला ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।

गांधीनगर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला से यहां गुजरात विधानसभा में मुलाकात की। वाघेला ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। शाह अहमदाबाद में नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। वाघेला से मुलाकात के पहले भाजपा प्रमुख ने सत्र में हिस्सा लिया। वाघेला विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य भाजपा प्रमुख जीतू वघानी बैठक के दौरान मौजूद थे। मुलाकात विधानसभा भवन के वाघेला के कक्ष में हुयी।

करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद वाघेला ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। वाघेला ने कहा, ‘‘यह शाह की शिष्टाचार मुलाकात थी जो कि यहां विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने आए थे। राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुयी। ’’क्या इस तरह के संकेत हैं कि इस साल राज्य में होने वाला चुनाव पहले कराया जा सकता है, इस पर वाघेला ने कहा, ‘‘जितना मैं समझता हूं पहले चुनाव कराने का संकेत नहीं है लेकिन आरएसएस के इन लोगों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।’’ वघानी ने भी इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आए थे तो उन्होंने वाघेला से मिलना चाहा और उनसे मुलाकात की।’’ शाह ने विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा द्वारा विधायकों के लिए आमंत्रित दोपहर के भोज में भी हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़