अमिताभ से नोटिस मिलने पर कुमार विश्वास ने भेजे 32 रुपए

Amitabh Bachchan sends legal notice to Kumar Vishwas over Harivansh Rai Bachchan''s poem
[email protected] । Jul 13 2017 10:26AM

अमिताभ ने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का एक वीडियो में इस्तेमाल किए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजकर इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा है।

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का एक वीडियो में इस्तेमाल किए जाने पर आप नेता कुमार विश्वास को कानूनी नोटिस भेजकर इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा है। बच्चन ने कहा कि यह वीडियो जिसमें विश्वास कविता का पाठ करते दिख रहे हैं, ‘‘कॉपीराइट का उल्लंघन’’ है और इसे 24 घंटे के भीतर वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब से हटा दिया जाना चाहिए।

विश्वास ने इससे संबंधित बच्चन के ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर लिखा, ‘‘कमाए गए 32 रुपये भेज रहा हूं, जिसकी मांग की गयी थी। प्रणाम??’’ आम आदमी पार्टी के नेता ने एक बयान में कहा कि उन्हें नोटिस मिला जिसमें वीडियो हटाने और इससे हुई कमाई का ब्यौरा देने को कहा गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो हटा दिया जाएगा।’’ यह वीडियो विश्वास के कार्यक्रम ‘तर्पण’ का हिस्सा है जिसमें आप नेता एवं कवि प्रसिद्ध हिंदी कवियों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसमें हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण फिर’ शामिल है।

अभिनेता ने मंगलवार को ट्विटर पर वीडियो डालते हुए लिखा था, ‘‘यह कॉपीराइट का उल्लंघन है। कानून अपना काम करेगा।’’ इसके जवाब में विश्वास ने लिखा, ‘‘सभी कवियों के परिवारों से सराहना मिली लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी (हरिवंश राय) के श्रद्धाजंलि वीडियो को हटा रहा हूं। कमाए गए 32 रुपए भेज रहा हूं जिसकी मांग की गयी। प्रणाम??’’ विश्वास के एक सहयोगी ने कहा कि ये 32 रुपये यूट्यूब पर विज्ञापनों से कमाए गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़