CRPF जवानों की शहादत पर बोले मलिक, आतंक के खात्मे का हमारा संकल्प दृढ है

anantnag-attack-governor-malik-condoles-the-martyrdom-of-crpf-jawans
[email protected] । Jun 13 2019 5:10PM

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि कायराना हमले की निंदा करते हुए राज्यपाल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों की शहादत पर गुरूवार को शोक जताया। राज्यपाल ने बुधवार को हुए हमले में शहीद जवानों को हुमहुमा में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित किये। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि कायराना हमले की निंदा करते हुए राज्यपाल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

इसे भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक की आतंकियों से अपील, बोले- हथियार छोड़कर करें वार्ता

मलिक ने कहा कि जब भी सुरक्षा बल सफलता पूर्वक अपने कार्यों को अंजाम देते हैं इनमें चाहे शांतिपूर्ण चुनाव कराना हो या आतंकियो का सफाया तब सीमापार से आतंकियों के आका उन्हें बलों पर आत्मघाती हमले का आदेश देते हैं। अनंतनाग जिले में कल हुआ हमला भी ऐसा ही एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को यह जान लेना चाहिए कि "इस बुराई (आतंकवाद) के खात्मे का हमारा संकल्प दृढ है। राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ के अधिकारियों, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़