Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री ने जगनअन्ना विद्या दीवेना योजना के तहत 709 करोड़ रुपये वितरित किए

Jagan Mohan Reddy
प्रतिरूप फोटो
ANI

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आज इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में पीढ़ीगत निर्धनता खत्म हो जाएगी। इस कार्यक्रम में गरीब घरों के बच्चों के विकास की कोई सीमा नहीं है।”

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को कृष्णा जिले के पमारू में जगनअन्ना विद्या दीवेना योजना के तहत अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही के लिए 709 करोड़ रुपये वितरित किए, जिससे 9.4 लाख छात्रों को लाभ हुआ।

जगनअन्ना विद्या दीवेना योजना के तहत पॉलिटेक्निक, डिग्री, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और अन्य पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले पात्र गरीब छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस की प्रतिपूर्ति की जाती है। योजना के तहत छात्रों और उनकी माताओं के संयुक्त खातों में धनराशि भेजी जाती है।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आज इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में पीढ़ीगत निर्धनता खत्म हो जाएगी। इस कार्यक्रम में गरीब घरों के बच्चों के विकास की कोई सीमा नहीं है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इन पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले 93 प्रतिशत छात्र इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़